बारिश (बरसात) के मौसम में मौसम की नमी और वातावरण में बैक्टीरिया-फंगस की अधिकता के कारण हमारा पाचन तंत्र थोड़ा कमजोर हो जाता है। ऐसे में सही खान-पान रखना बेहद ज़रूरी होता है।आज के लेख में बताया गया है कि बरसात के मौसम में कैसे रोग से बचे साथ ही त्वचा और बालों के देखभाल के भी कुछ सुझाव दिए गए हैं |