पोस्ट ऑफिस में पारंपरिक डाक सेवा के अलावा बचत की बहुत साड़ी योजनाओं की शुरुआत की गई है. इन्हीं योजनाओं में एक योजना है ग्राम सुमंगल योजना. यह एक जीवन बीमा योजना है जिसकी परिपक्वता अवधि 20 साल की है. ग्रामीण क्षेत्रों में बचत और जीवन बीमा को ध्यान में रखकर पोस्ट ऑफिस ग्राम सुमंगल योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना में गारंटीड मनी बैक के साथ-साथ बीमा की सुविधा भी मिलती है. रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस की शुरुआत 1995 में गई थी. इस के अंतर्गत निम्न 6 योजनाएं हैं
संचार के अनेक साधनों के प्रयोग में आने के बाद डाकघर में बचत खाते एवं जीवन बीमा की सुविधा 1995 में शुरू की गई. सरकार का उद्देश्य था की बैंकिंग सुविधाओं को सुदूर क्षेत्रों में भी पहुँचाया जाए जिस से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में भी बचत की आदत बने. बीमा योजनाओं की शुरुआत भी इसी उद्देश्य से की गई कि- ग्रामीण इलाकों में लोग बीमा के महत्व को समझे एवं बीमा योजनाओं का लाभ लें.
-
संपूर्ण जीवन आश्वासन (ग्राम सुरक्षा)
-
बंदोबस्ती आश्वासन (ग्राम संतोष)
-
परिवर्तनीय संपूर्ण जीवन आश्वासन (ग्राम सुविधा)
-
प्रत्याशित बंदोबस्ती आश्वासन (ग्राम सुमंगल)
-
10 साल RPLI (ग्राम प्रिया)
-
बाल नीति (बाल जीवन बीमा)
ग्राम सुमंगल योजना क्या है?
यह एक मनी बैक पॉलिसी है जिसमें अधिकतम 10 लाख का आश्वासन दिया गया है, जो समय-समय पर रिटर्न की जरूरत वाले लोगों के लिए सबसे उपयुक्त है. जीवन रक्षा लाभ का भुगतान समय-समय पर बीमाकर्ता को किया जाता है. बीमाकर्ता की अप्रत्याशित मृत्यु की स्थिति में अर्जित बोनस के साथ पूर्ण बीमा राशि, कानूनी उत्तराधिकारी के नॉमिनी को दिया जाता है.
ग्राम सुमंगल योजना की अवधि
योजना की अवधि- 15 साल एवं 20 साल
योजना का लाभ लेने वाले की न्यूनतम आयु- 19 वर्ष
15 वर्षीय योजना का लाभ लेने वाले की अधिकतम आयु- 45 वर्ष
20 वर्षीय योजना का लाभ लेने वाले की अधिकतम आयु- 40 वर्ष
ग्राम सुमंगल योजना में रोजाना 95 रूपये जमा करने पर
ग्राम सुमंगल योजना के फायदे
5 साल की योजना- 6 साल, 9 साल और 12 साल पूरे होने पर 20% और मैच्योरिटी पर अर्जित बोनस के साथ 40% दिया जाता है
20 साल की योजना- 8 साल, 12 साल और 16 साल पूरे होने पर 20% और मैच्योरिटी पर अर्जित बोनस के साथ 40% दिया जाता है
इस योजना के लिए प्रतिदिन 95 रुपये जमा करने पर यह मासिक प्रीमियम 2853 रुपये का होगा. यदि आप त्रैमासिक प्रीमियम भरना चाहते हैं तो यह राशि 8449 होगी छः महीने के लिए प्रीमियम 16715 का तो सालाना प्रीमियम 32735 रु का होगा.
इस बीमा योजना में व्यक्ति यदि जीवित रहता है तो 8 साल, 12 साल एवं सोलह साल पूरे होने पर 20 प्रतिशत का भुगतान किया जाएगा जो 1.4 लाख रु होगा. 20 साल पूरे होने पर 2.8 लाख रु मिलेंगे. बोनस के रूप में प्रतिवर्ष हजार रुपए पर 48 रुपए के हिसाब से 7 लाख के बीमा पर एक वर्ष का बोनस 33,600 होता है ये राशि 20 वर्षों के लिए 6.72 लाख होता है. 20 वर्ष पूरे होने तक आपको जो कुल राशि मिलती है वह है 13.72 लाख रुपए जिसमे 4.2 लाख रुपए आपको 8 साल, 12 साल और सोलहवें साल में मिल जाता है जबकि 9.5 लाख रुपए आपको बीस साल पूरे होने पर मिलते हैं.
इस प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पोस्ट ऑफिस ग्राम सुमंगल योजना एक अच्छी बीमा योजना है.